JNU छात्र संघ चुनाव 2025 का बिगुल बजा, प्रमुख छात्र संगठनों ने कसी कमर

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (12 अप्रैल 2025): जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छात्र संघ चुनाव 2024-25 के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। लंबे अंतराल के बाद हो रहे इस चुनाव को लेकर छात्र संगठनों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। चुनाव समिति के अनुसार मतदान 25 अप्रैल को और परिणामों की घोषणा 28 अप्रैल को की जाएगी। इसके लिए पूरी चुनावी प्रक्रिया 13 अप्रैल से आरंभ हो जाएगी। छात्र संघ चुनावों के मद्देनज़र विश्वविद्यालय प्रशासन ने व्यापक तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। जेएनयू परिसर में पोस्टर, चर्चा और बैठकों का माहौल तेज़ हो गया है। छात्र-छात्राएं इस चुनाव को अपने प्रतिनिधित्व का बड़ा अवसर मान रहे हैं।

चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक 13 अप्रैल को संभावित उम्मीदवारों की सूची जारी होगी और 15 अप्रैल तक नामांकन किया जा सकेगा। 16 अप्रैल को वैध उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित होगी और 18 अप्रैल को अंतिम सूची आएगी। नामांकन वापसी का समय 15 अप्रैल की सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक तय किया गया है। 23 अप्रैल की रात आठ बजे तक ही प्रचार की अनुमति दी गई है, इसके बाद अध्यक्षीय भाषण शुरू होगा। 17 और 21 अप्रैल को स्कूल-स्तरीय आम सभाएं और 22 अप्रैल को विश्वविद्यालय-स्तरीय आम सभा आयोजित होगी। 25 अप्रैल को सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद मतगणना 26 अप्रैल को शुरू होगी और 28 अप्रैल को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

चुनाव समिति ने कहा है कि सभी उम्मीदवारों को चुनाव आचार संहिता और विश्वविद्यालय के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ निर्देश दिए हैं कि कोई भी नियम उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चुनाव में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए विशेष निगरानी टीमें गठित की गई हैं। इस बार के छात्र संघ चुनावों में कई छात्र संगठनों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। परिसर में वाद-विवाद, विचार-सम्मेलन और छात्र मुद्दों को लेकर बहस का माहौल बन चुका है। छात्रों में इस बार नेतृत्व के चयन को लेकर गहरी जागरूकता देखी जा रही है। जेएनयू का यह चुनाव न सिर्फ कैंपस बल्कि राष्ट्रीय छात्र राजनीति पर भी असर डाल सकता है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।