गौतमबुद्ध नगर में ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 6093 ई-चालान, 44 वाहन सीज

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा, (11 अप्रैल 2025): गौतमबुद्ध नगर जिले में ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों पर नकेल कसते हुए यातायात पुलिस ने सख्त अभियान चलाया। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन और पुलिस उपायुक्त यातायात के पर्यवेक्षण में 10 अप्रैल को जिलेभर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने कुल 6093 ई-चालान किए और 44 वाहनों को जब्त किया गया।

अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मैनुअल रूप से 3176 चालान किए गए, जबकि आईएसटीएमएस (ISTMS) कैमरों की मदद से 2917 चालान जारी किए गए। अभियान के तहत खासतौर पर बिना हेलमेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस और सड़कों पर यातायात बाधित करने जैसे मामलों पर कार्रवाई की गई। इनमें से बिना हेलमेट के 3862, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 83 और मार्ग अवरोधन के 363 मामलों में चालान किया गया।

यह कार्रवाई जिले में ट्रैफिक नियमों के पालन को सुनिश्चित करने और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई। यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सड़क पर चलते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके और सभी के लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित की जा सके।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।