ग्रेटर नोएडा पुलिस ने पकड़े हाई-टेक ठग, फर्जी दस्तावेजों से उबर को लगाते थे लाखों का चूना

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा, (09 अप्रैल 2025): थाना ईकोटेक-1 पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो उबर कंपनी को फर्जी राइड बुकिंग के जरिए लगातार चूना लगा रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मौ० उमेर और मुजफ्फर जमाल के रूप में हुई है, जिन्हें घरबरा अंडरपास के पास से पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से 500 फर्जी आधार कार्ड की छायाप्रतियां, 21 मोबाइल फोन, एक पिट्ठू बैग, एक छोटा प्रिंटर, और हुंडई आई-10 कार बरामद की गई है।

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने इस गिरोह की कार्यशैली का खुलासा करते हुए बताया कि दोनों आरोपी बेहद चालाक और तकनीक-savvy हैं। ये लोग एक ही आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस को एडिट करके गूगल लेंस और अन्य ऐप्स की मदद से फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे, और इन्हें उबर ऐप पर अपलोड कर नकली ड्राइवर आईडी बनाते थे। इसके बाद 8-10 छोटी राइड्स पूरी कर कंपनी का भरोसा जीतते थे, जिससे उबर की तरफ से लोन या एडवांस राशि प्राप्त कर लेते थे।

ठगी का असली खेल इसके बाद शुरू होता था। आरोपी पहले से ही एक लंबी राइड की प्री-बुकिंग करते, फिर राइडर की आईडी पर ओटीपी डालकर बिना कहीं गए 20-30 किलोमीटर की फर्जी यात्रा दिखाकर उबर से पेमेंट हासिल कर लेते। जब उबर को धोखाधड़ी का पता चलता, तो वह आईडी ब्लॉक कर देती थी। लेकिन ये आरोपी तुरंत नया फर्जी आधार और ड्राइविंग लाइसेंस बनाकर फिर से नई आईडी बना लेते और अपराध को दोहराते रहते।

यह गिरोह उबर जैसी विश्वस्त कंपनियों को तकनीक का इस्तेमाल कर भारी नुकसान पहुँचा रहा था। ग्रेटर नोएडा पुलिस की सक्रियता और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से इस गैंग को समय रहते पकड़ लिया गया, जिससे साइबर ठगी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस अब इनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।

ग्रेटर नोएडा पुलिस की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से होने वाले अपराधों के खिलाफ पुलिस सतर्क और सजग है, और जल्द ही ऐसे सभी गैंग्स का सफाया किया जाएगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।