दिल्ली में फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन, दिग्गज अभिनेता सन्नी देओल ने किया खुलासा!

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (08 अप्रैल 2025): दिल्ली के नेहरू प्लेस स्थित पीवीआर आईनॉक्स सत्यम में फिल्म ‘जाट’ के प्रमोशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह पहुंचे। इस मौके पर तीनों कलाकारों ने मीडिया से खुलकर बातचीत की और अपनी आगामी फिल्म के बारे में कई दिलचस्प जानकारियां साझा की।

फिल्म ‘जाट’ एक सामाजिक पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसकी कहानी एक सुदूर तटीय गांव की है। इस गांव के लोग एक खतरनाक और क्रूर अपराधी रणतुंगा के आतंक से परेशान हैं। रणतुंगा की आपराधिक गतिविधियों ने गांव में दहशत का माहौल बना दिया है, जिससे ग्रामीण लंबे समय से त्रस्त हैं। उन्हें न सिर्फ प्रताड़ना सहनी पड़ती है, बल्कि उसे सबक सिखाने का मौका भी नहीं मिल पाता। लेकिन अंतत: जब पानी सिर से ऊपर गुजर जाता है, तो गांववाले उस अपराधी के खिलाफ एकजुट होकर खड़े होते हैं और उसके खिलाफ निर्णायक कदम उठाते हैं।

इस दमदार कहानी को लिखा और निर्देशित किया है गोपीचंद मालिनेनी ने, जबकि फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने किया है। फिल्म की स्टारकास्ट और विषयवस्तु को देखते हुए यह पहले से ही दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर चुकी है।

प्रमोशन कार्यक्रम के दौरान सनी देओल ने कहा कि यह फिल्म सिर्फ एक एक्शन ड्रामा नहीं, बल्कि समाज की उस जुझारू भावना को भी दर्शाती है, जो अन्याय और अत्याचार के खिलाफ खड़ी होती है। रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह ने भी अपने-अपने किरदारों को लेकर उत्साह जाहिर किया और बताया कि इस फिल्म के माध्यम से उन्हें चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाने का अवसर मिला।

बता दें कि ‘जाट’ 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी और उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म दर्शकों को एक मजबूत संदेश के साथ मनोरंजन भी प्रदान करेगी।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।