GL Bajaj कॉलेज में हुआ रक्तदान

ग्रेटर नोएडा स्थित जीएल बजाज कॉलेज में रोटरैक्ट क्लब ऑफ जीएल बजाज ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह कार्यक्रम वाइस चेयरमैन रोटेरियन पंकज अग्रवाल के नेतृत्व और रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली इंपीरियल के अध्यक्ष रोटेरियन राजेश कुमार अग्रवाल के सहयोग से आयोजित किया गया।

इस शिविर में कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कुल 221 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया, लेकिन वजन और हीमोग्लोबिन की कमी के कारण 20 लोग रक्तदान नहीं कर सके। अंततः 201 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने सभी को प्रेरित करते हुए कहा, “रक्तदान महादान है। एक यूनिट रक्त से चार लोगों की जान बचाई जा सकती है। हमें इस मानव सेवा के लिए अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए।”

कॉलेज के निदेशक डॉ. मानस कुमार मिश्रा ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य देश की सेना और जरूरतमंद लोगों के लिए रक्त इकट्ठा करना था, ताकि जरूरत के समय रक्त की आपूर्ति की जा सके। कार्यक्रम में डीन छात्र कल्याण डॉ. महावीर सिंह नरुका, कार्यक्रम की संयोजक डॉ. प्रियंका दत्ता और साई तेजस्वी भी उपस्थित रहीं।

यह शिविर मानवता की सेवा के लिए एक प्रेरणादायक पहल साबित हुआ।जीएल बजाज कॉलेज में हुआ रक्तदान


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।