गर्मी के प्रकोप से निपटने के लिए योगी सरकार की ठोस रणनीति, अलर्ट मोड पर प्रशासन
टेन न्यूज नेटवर्क
लखनऊ (29 मार्च 2025): उत्तर प्रदेश में इस बार गर्मी ने मार्च में ही अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, 2025 में सामान्य से अधिक तापमान और हीटवेव वाले दिनों में वृद्धि की आशंका है। इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हीटवेव से निपटने के लिए व्यापक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने इसे राज्य स्तरीय आपदा घोषित कर एक ठोस कार्ययोजना तैयार की है, जिससे प्रदेश के नागरिकों को इस संकट से बचाया जा सके।
सरकार ने हीटवेव से जुड़ी जानकारी और बचाव उपायों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाने का फैसला लिया है। आपदा प्रबंधन विभाग ने इस संबंध में सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। ‘सचेत’ एप और राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा विकसित इंटीग्रेटेड अर्ली वार्निंग पोर्टल के माध्यम से हीटवेव की चेतावनियां समय पर लोगों तक पहुंचाई जाएंगी, जिससे वे पहले से सतर्क रह सकें।
हीटवेव से निपटने के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश स्तरीय हीटवेव एक्शन प्लान लागू किया है, जिसे सभी जनपदों में चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। विशेष रूप से आगरा, झांसी और लखनऊ जैसे बड़े शहरों के लिए अलग से सिटी हीटवेव एक्शन प्लान तैयार किया गया है, ताकि स्थानीय जरूरतों के अनुसार प्रभावी उपाय किए जा सकें। इसके अलावा, सरकारी और गैर-सरकारी एजेंसियों के सहयोग से क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे सरकारी कर्मियों को आपातकालीन परिस्थितियों में प्रभावी कार्य करने का प्रशिक्षण दिया जा सके।
राज्य स्तर पर राहत आयुक्त और जिला स्तर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) को हीटवेव प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनकी निगरानी में हीटवेव से संबंधित बचाव कार्य किए जाएंगे। इसके अलावा, राहत आयुक्त कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां से पूरे प्रदेश की स्थिति पर नजर रखी जाएगी। किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1070 को सक्रिय कर दिया गया है, जिससे जरूरतमंद नागरिक तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें।
योगी सरकार की इस फूलप्रूफ तैयारी का उद्देश्य प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी और लू के प्रकोप से सुरक्षित रखना है। प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है और जनता को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है, ताकि गर्मी से होने वाले नुकसान को कम से कम किया जा सके।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।