दिल्ली में विकास की गूंज: कमलजीत सहरावत ने गिनाईं केंद्र सरकार की उपलब्धियां
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (10 दिसंबर 2024): दिल्ली विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस अवसर पर सांसद कमलजीत सहरावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और दिल्ली में हो रहे विकास कार्यों का ब्यौरा दिया।
परिवहन प्रणाली में क्रांति
कमलजीत सहरावत ने बताया कि 2014 तक भारत में केवल 248 किलोमीटर मेट्रो नेटवर्क था, जो 2024 तक बढ़कर 998 किलोमीटर हो गया। दिल्ली-एनसीआर में 393 किलोमीटर मेट्रो लाइन बन चुकी है और 141 किलोमीटर का निर्माण जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) पर तेजी से काम हो रहा है, जिससे दिल्ली और गाजियाबाद के बीच 42 किलोमीटर लंबी लाइन बन रही है।
प्रदूषण मुक्त ई-बस योजना
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में केंद्र सरकार की पीएम ई-बस योजना के तहत दिल्ली को अब तक 921 इलेक्ट्रिक बसें मिली हैं। इन बसों में शून्य कार्बन उत्सर्जन तकनीक का उपयोग हो रहा है, जो स्वच्छता और आधुनिकता का प्रतीक है।
यमुना सफाई और जल प्रबंधन
सहरावत ने बताया कि नमामि गंगे योजना के तहत यमुना की सफाई के लिए 2,980 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसके अलावा, एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) स्थापित किए जा रहे हैं। हालांकि, दिल्ली सरकार की लापरवाही के कारण यमुना की स्थिति में अपेक्षित सुधार नहीं हो पाया। जल आपूर्ति के क्षेत्र में केंद्र सरकार ने 1.90 करोड़ घरों तक नल से जल पहुंचाया है।
पीएम आवास योजना और स्वच्छता अभियान
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बीते 10 वर्षों में 88 लाख घर वितरित किए गए हैं। इनमें 16 लाख घर अल्पसंख्यक समुदाय, 23 लाख एससी-एसटी वर्ग और 42 लाख ओबीसी वर्ग को मिले हैं। स्वच्छता अभियान के तहत 84 लाख घरों में शौचालय बनाए गए और कचरा प्रबंधन के माध्यम से दिल्ली में 48% पुराने कचरे को समाप्त कर दिया गया है।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल
जल सैंपलिंग के लिए दिल्ली में महिलाओं को ‘अमृत मित्रा’ के रूप में रोजगार दिया गया। इसके अलावा, 12,000 से अधिक महिलाओं को स्वच्छता अभियान में शामिल कर आत्मनिर्भर बनाया गया है।
भाजपा का विकास का वादा
कमलजीत सहरावत ने विश्वास जताया कि भाजपा की सरकार बनने पर दिल्ली को केंद्र की योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता भाजपा के विकास कार्यों के आधार पर वोट करेगी।
भाजपा की इस प्रेस वार्ता में केंद्र सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों का विस्तार से उल्लेख किया गया, जो पार्टी के चुनावी एजेंडे को मजबूती प्रदान करता है।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।