दिल्ली बजट पर सिर्फ 1 घंटे की चर्चा, आतिशी ने पूछा – सरकार क्या छिपा रही है?

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (26 मार्च 2025): दिल्ली विधानसभा में बजट पर चर्चा के लिए कम समय दिए जाने पर आम आदमी पार्टी की नेता और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को पत्र लिखकर पूछा कि आखिर सरकार बजट पर चर्चा से क्यों भाग रही है और दिल्ली की जनता से क्या छिपाना चाहती है?

आतिशी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में 70 विधायक हैं, लेकिन बजट पर चर्चा के लिए केवल एक घंटा ही दिया जा रहा है। उन्होंने आशंका जताई कि सरकार बजट को पांच अन्य मुद्दों के बीच दबा देना चाहती है, ताकि इस पर विस्तृत चर्चा न हो सके। उन्होंने मांग की कि अगले दो दिन सिर्फ बजट पर चर्चा हो और जरूरत पड़ने पर सत्र को एक दिन के लिए बढ़ाया जाए।

अपने पत्र में आतिशी ने लिखा कि बजट किसी भी विधानसभा का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, जिस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को अपनी राय रखने का पूरा अवसर मिलना चाहिए। लेकिन इस बार सरकार न केवल बजट पर चर्चा से बच रही है, बल्कि उसने बजट से पहले आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश नहीं किया, जो एक अहम संसदीय परंपरा है।

उन्होंने बताया कि बुधवार को विधानसभा कार्यसूची में बजट के अलावा कई अन्य मुद्दे रखे गए हैं, जिससे बजट पर चर्चा के लिए मुश्किल से एक घंटा ही बचेगा। उन्होंने सवाल किया कि क्या इतने बड़े बजट पर केवल एक घंटे में चर्चा हो सकती है?

आतिशी ने यह भी आशंका जताई कि सरकार बजट में किए गए आर्थिक अनुमानों और राजस्व आकलनों को लेकर असमंजस में है, इसलिए वह चर्चा से भाग रही है। उन्होंने स्पीकर से आग्रह किया कि बजट पर सही तरीके से चर्चा सुनिश्चित की जाए और जरूरत पड़ने पर सत्र को एक दिन के लिए बढ़ाया जाए।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।