ग्रेटर नोएडा (25 मार्च 2025): इंडस्ट्रियल एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन (IEA) के चुनाव प्रक्रिया में सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। अध्यक्ष, महासचिव, और कोषाध्यक्ष पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई, लेकिन एक उम्मीदवार द्वारा नाम वापस लेने के कारण चुनावी प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। अब आगामी 28 मार्च को एक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें चुने गए सभी पदाधिकारी शपथ लेंगे।
संस्था के अध्यक्ष पद के लिए संजीव शर्मा, महासचिव के लिए विशाल गोयल, और कोषाध्यक्ष के पद के लिए गौरव गर्ग ने अपना नामांकन दाखिल किया था। हालांकि, कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार अभिषेक जैन ने 25 मार्च को नाम वापस ले लिया, जिसके बाद चुनावी प्रक्रिया को लेकर कोई विवाद नहीं रहा और सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए।
चुनाव समिति के अध्यक्ष गुरदीप सिंह तुली ने बताया कि यह चुनाव प्रक्रिया पिछले लगभग 20 दिनों से चल रही थी और इस दौरान संस्था के सभी सदस्य किसी भी पद के लिए आवेदन करने के पात्र थे। हालांकि, एक पद के लिए एक से अधिक उम्मीदवार न होने के कारण अब 29 मार्च को होने वाला चुनाव रद्द कर दिया गया है।
चुनाव समिति के सदस्य अंकित गोयल ने कहा कि IEA एक पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष संस्था है, और चुनाव प्रक्रिया को इसी सिद्धांत के तहत पूरी ईमानदारी से लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव समिति में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों से पांच सदस्य शामिल थे, जिन्होंने मिलकर गुरदीप सिंह तुली को समिति का अध्यक्ष चुना।
नई कार्यकारिणी का कार्यकाल 1 अप्रैल से प्रभावी होगा। शपथ ग्रहण समारोह में सभी पदाधिकारी और संस्थान के सदस्य उपस्थित रहेंगे। यह चुनाव प्रक्रिया संस्था के लिए महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई है, और नए नेतृत्व के तहत IEA के कार्यों को आगे बढ़ाने की उम्मीद जताई जा रही है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।