ईशान कालेज, ग्रेटर नोएडा में तकनीकी शिक्षा संस्थान के विद्यार्थियों का दो दिवसीय महाकुम्भ क्षितीज-2025 का शुभारम्भ

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (25 मार्च 2025): ईशान शिक्षण संस्थान, नाॅलेज पार्क 1, ग्रेटर नोएडा में 25 कालेजों के लगभग 1000 छात्र/छात्राओं ने क्षितिज 2025 के कार्यक्रम में भाग लिया। यह कार्यक्रम विगत 29 वर्षो से मनाया जा रहा है।
इस वर्ष भी संस्थान के चेयरमैन डा0 डी0के0 गर्ग जी के द्वारा दीप प्रज्जवलित करके क्षितीज 2025 का भव्य शुभारम्भ किया गया। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि यह कार्यक्रम विगत 29 वर्षों से कालेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता रहा है। इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्रों के प्रतिभा में निखार आता है तथा छात्र/छात्राओं के मानसिक विकास के लिये इस तरह के कार्यक्रम बहुत की उपयोगी होते है।
कार्यक्रम दो दिवसीय है। कार्यक्रम ईशान कालेज कैम्पस के आडिटोरियम में प्रारम्भ हुआ जिसमें प्रथम दिन छात्र छात्राओं द्वारा ईशान आईडल डान्स व गाना, रंगोली एवं पेटिंग, टैलेन्ट शो, स्कीट, एड-मैड शो, लाॅफ्टर शो, फैशन शो आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुति छात्र-छात्राओं द्वारा जोश एवं उत्साह से दी गयी है।
जबकि दूसरे दिन छात्रों द्वारा ग्रान्ड फिनाले, ईशान आईडल, गाना (सोलो, ड्यूट एवं ग्रुप साॅन्ग) ग्रान्ड फिनाले नृत्य (सोलो, ड्यूट एवं ग्रुप डान्स) ब्यूटी कांटेस्ट का कार्यक्रम में छात्र/छात्रायें प्रतिभाग करेगीं।
अन्तिम दिन बेस्ट सिंगर ग्रेटर नोएडा, बेस्ट नृत्य ग्रेटर नोएडा, बेस्ट फैशन शो ग्रेटर नोएडा, का अवार्ड दिया जायेगा तथा ग्रेटर नोएडा के कालेज के विभिन्न राज्यों के छात्र अपने-अपने राज्य की वेशभूषा में कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगें।

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।