पत्नी पर शक और पैसे के लालच में दोस्त ने की हत्या, पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (10 दिसंबर 2024): थाना इकोटेक-3 पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर हत्या के मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। घटना के पीछे दोस्ती, शक और पैसों का लालच मुख्य वजह बनी।
08 दिसंबर को थाना इकोटेक-3 क्षेत्र के अंतर्गत एस्क्लेपियस अस्पताल, दादरी रोड के पास सुखराम (पुत्र गुरुदयाल, निवासी ग्राम नगला राजन, जिला कन्नौज) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। मृतक वर्तमान में गौतमबुद्ध नगर के ग्राम कुलेसरा में रह रहा था। घटना के बाद पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
मामले की गुत्थी ऐसे सुलझी
पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से दो संदिग्धों की पहचान की। नामित आरोपी राजेश उर्फ मुकेश (निवासी ग्राम सुरजावली, जिला बुलंदशहर) और ईश्वर चन्द उर्फ रिंकू (निवासी केशरी, जिला फिरोजाबाद, वर्तमान निवासी हल्दौनी, गौतमबुद्ध नगर) को घटना में शामिल पाया गया।
09 दिसंबर की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर डम्पिंग ग्राउंड, लखनावली रोड पर छापेमारी की गई। इस दौरान ईश्वर चन्द उर्फ रिंकू को मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। मौके से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, कारतूस और हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद किया। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
हत्या की वजह: शक और लालच
पूछताछ में ईश्वर चन्द ने खुलासा किया कि उसका दोस्त राजेश उर्फ मुकेश उसे वर्ष 2012 से जानता है। राजेश को अपनी पत्नी सुनीता और मृतक सुखराम के बीच अवैध संबंधों का शक था। इसी कारण उसने सुखराम को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
दो-तीन महीने पहले जब राजेश और ईश्वर की मुलाकात हुई, तो राजेश ने सुखराम की हत्या में मदद करने के लिए ईश्वर को एक लाख रुपये देने का वादा किया। पैसों के लालच में ईश्वर ने हत्या की साजिश में साथ दिया।
हत्या का क्रियान्वयन
योजना के तहत, दोनों ने 08 दिसंबर की रात दादरी रोड पर एस्क्लेपियस अस्पताल के पास सुखराम की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी फरार हो गए।
पुलिस की कार्यवाही और अगली कार्रवाई
मुख्य आरोपी ईश्वर चन्द उर्फ रिंकू गिरफ्तार हो चुका है, जबकि राजेश उर्फ मुकेश अभी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।