ITS डेंटल काॅलेज ग्रेटर नोएडा में इम्प्लांटोलाॅजी पर कार्यशाला का आयोजन

आई0 टी0 एस0 डेंटल काॅलेज, हाॅस्प्टिल एंड रिसर्च सैंटर, ग्रेटर नोएडा के प्रोस्थोडोन्टिक्स विभाग द्वारा दिनांक 20 मार्च, 2025 को द इम्प्लांटोलाॅजी बूस्टर शाॅट पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डाॅ0 अभिषेक बंसल, एम0डी0एस0 प्रोस्थोडोन्टिक्स, आई0टी0एस0 डेंटल काॅलेज के पूर्व छात्र ने इम्प्लांटोलाॅजी के बारे में व्याख्यान किया।

इस अवसर पर डाॅ0 बंसल ने इम्प्लांटोलाॅजी में निदान और केस सिलेक्शन के महत्व पर व्याख्यान देते हुए बताया कि कैसे मरीजों का चयन करना है और उसके लिए उपयुक्त उपचार योजना बनाना, इम्प्लांट को सफलतापूर्वक लगाना तथा मरीजों की देखभाल कैसे करनी है।

इस अवसर पर प्रोस्थोडांटिस्क के विभागाअध्यक्ष डाॅ0 पुनीत खुराना ने बताया कि कैसे इम्प्लांट्स के लिए उपयुक्त प्रोस्थेटिक्स बनाना है और मरीजों की उनकी आवश्यकताओं के अनुसार उपचार करना है।

संस्थान के प्रधानाचार्य डाॅ0 सचित आनंद अरोरा ने बताया कि इम्प्लांटोलाॅजी में नवीनतम नकनीकों और तरीकों का उपयोग करके हम मरीजों को बेहतर उपचार प्रदान कर सकते हैं।

हमारे सम्मानित उपाध्यक्ष, सोहिल चड्ढा ने विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला की सराहना करते हुए कहा कि इससे छात्रों को नवीनतम तकनीकों से बेहतर इलाज के बारे में जानकारी प्राप्त होती है।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।