स्पीड, स्टेबिलिटी और सपोर्ट’ से यूपी बनेगा देश का सबसे भरोसेमंद निवेश गंतव्य: सीएम योगी
टेन न्यूज़ नेटवर्क
Lucknow News (06/12/2025): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब केवल निवेश की संभावनाओं का प्रदेश नहीं रहा, बल्कि निवेशकों के लिए देश का सबसे भरोसेमंद राज्य बनता जा रहा है। विदेशी निवेश (FDI) से जुड़ी योजनाओं की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक (Meeting) में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर निवेशक को फास्ट ट्रैक सुविधा मिले और किसी भी स्तर पर देरी की कोई गुंजाइश न छोड़ी जाए। आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि नए उत्तर प्रदेश की पहचान अब तीन शब्दों में की जा सकती है ‘स्पीड, स्टेबिलिटी और सपोर्ट।’ यही राज्य की नई औद्योगिक कार्यसंस्कृति है।
683 मिलियन डॉलर का विदेशी निवेश, 2,754 मिलियन डॉलर पार कुल एफडीआई
बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के सितंबर तक प्रदेश को 683 मिलियन अमेरिकी डॉलर (US Dollar) का विदेशी निवेश प्राप्त हुआ है। वहीं अक्टूबर 2019 से अब तक कुल संचयी एफडीआई 2,754 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच चुका है। इसी अवधि में लगभग 5,963 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (Foreign Investment) भी प्रदेश में आया है, जो यह दर्शाता है कि यूपी में निवेश का माहौल लगातार बेहतर हो रहा है।
फॉर्च्यून 500 नीति से 13,610 करोड़ के प्रस्ताव, 56 हजार करोड़ पाइपलाइन में
एफडीआई-एफसीआई-फॉर्च्यून 500 नीति 2023 के अंतर्गत अब तक
• 11 कंपनियों ने 13,610 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव दिए हैं।
• 22 अन्य आवेदन 17,810 करोड़ रुपये के निवेश से जुड़े हैं।
• 56,000 करोड़ रुपये के 29 प्रस्ताव पाइपलाइन में प्रक्रियाधीन हैं।
जापान, अमेरिका, बेल्जियम, ब्रिटेन, पोलैंड और सिंगापुर जैसे देश उत्तर प्रदेश के प्रमुख निवेशक साझेदार बनकर उभरे हैं।
कंट्री डेस्क मॉडल से बढ़ रहा वैश्विक संवाद
मुख्यमंत्री योगी को अवगत कराया गया कि जापान, दक्षिण कोरिया, ताइवान, जर्मनी, फ्रांस, सिंगापुर और खाड़ी देशों के लिए बनाए गए कंट्री डेस्क (Country Desk) लगातार सक्रिय हैं। अब तक 100 से अधिक वन-टू-वन बैठकें, और 6 गोलमेज सम्मेलन (Delhi, Noida, Mumbai, Lucknow, Kanpur) आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें 83 कंपनियों से सीधा संवाद हुआ और करीब 5,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव सामने आए।
सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में सबसे अधिक रुचि देखी गई, जबकि बैंकिंग, बीमा, फार्मा, लाइफ साइंस, मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र को उच्च संभावनायुक्त बताया गया।
ललितपुर फार्मा पार्क को जल्द मिले आधुनिक अवसंरचना
मुख्यमंत्री योगी ने ललितपुर फार्मा पार्क को लेकर निर्देश दिए कि वहां विकास कार्यों में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि भूमि, बिजली, पानी और सड़क जैसे सभी संसाधन पहले से उपलब्ध होने चाहिए, ताकि निवेशकों को रेडी टू यूज ‘प्लग एंड प्ले’ इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) मिल सके।
जापान, ताइवान और दक्षिण कोरिया से मजबूत होता निवेश भरोसा
जापान डेस्क के तहत:
• डेंसो की ब्राउनफील्ड परियोजना पर काम।
• 125 कंपनियों से संवाद।
• 20,000 करोड़ निवेश का लक्ष्य।
• IIT कानपुर के साथ ग्रीन हाइड्रोजन एक्सीलेंस सेंटर की शुरुआत।
ताइवान डेस्क:
• 40 से अधिक कंपनियां चिन्हित।
• 100 करोड़ रुपये की निवेश पाइपलाइन।
• नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना क्षेत्र को सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक हब के रूप में विकसित किया जा रहा।
• HCL-फॉक्सकॉन का 3,700 करोड़ का निवेश महत्वपूर्ण आधार।
दक्षिण कोरिया डेस्क:
• सैमसंग, एलजी, ड्रीमटेक, लोट्टे के साथ बातचीत।
• एलजी का 850 करोड़ विस्तार प्रस्तावित।
• लोट्टे का 400 करोड़ निवेश प्रक्रियाधीन।
सिंगापुर की टेमासेक, डीबीएस, केपेल और कैपिटललैंड जैसी दिग्गज कंपनियों ने भी यूपी में रुचि दिखाई है।
NCR और बुंदेलखंड पर विशेष फोकस
मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में कॉरपोरेट मुख्यालय स्थापित करने के लिए कंपनियों को प्रेरित किया जाए। साथ ही बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Bundelkhand Industrial Development Authority) में किसी भी प्रकार की मानव संसाधन या ढांचागत कमी न रहने के निर्देश भी जारी किए गए।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।