स्टूडेंट सुसाइड केस मामले में 4 शिक्षक सस्पेंड, सुसाइड नोट में क्या खुलासा?

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (21 November 2025): दिल्ली के राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन पर 16 वर्षीय छात्र की आत्महत्या के मामले ने पूरे शिक्षा तंत्र को झकझोर दिया है। महाराष्ट्र के सांगली जिले से ताल्लुक रखने वाला यह छात्र राजधानी के एक प्रतिष्ठित स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ता था। घटना के बाद उसके बैग से मिला सुसाइड नोट सामने आने के बाद पुलिस और शिक्षा विभाग दोनों हरकत में आ गए हैं। नोट में छात्र ने स्पष्ट रूप से स्कूल प्रशासन और कुछ शिक्षकों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। आरोप गंभीर होने के चलते शिक्षा विभाग ने चार शिक्षकों—जिनमें कक्षा 9 और 10 के कोऑर्डिनेटर भी शामिल हैं—को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

सुसाइड नोट में छात्र ने अपनी मां से माफी मांगते हुए लिखा, “Sorry mummy… मेरी last wish है कि इनपर action लो… ताकि कोई और बच्चा मेरी तरह न करे।” उसने आवश्यकता पड़ने पर अपने अंगों को दान करने की इच्छा भी जताई, जिसका उल्लेख पुलिस ने अपनी शुरुआती रिपोर्ट में किया है। पुलिस के अनुसार, नोट को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। वहीं, परिजनों का कहना है कि वह पिछले एक साल से लगातार शिक्षक-प्रताड़ना का शिकार था। यह नोट स्कूल के व्यवहार और सिस्टम पर कई बड़े सवाल खड़े करता है।

छात्र के पिता ने बताया कि डांस रिहर्सल के दौरान उनके बेटे के गिरने पर एक शिक्षक ने अपमानजनक टिप्पणी की और कहा—“रो जितना रोना है, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।” इतना ही नहीं, एक शिक्षक द्वारा धक्का देने और लगातार डांटने की भी शिकायत पिता ने स्कूल से की थी। परिजनों का आरोप है कि शिकायतें दर्ज होने के बावजूद स्कूल प्रशासन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और शिक्षकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। पिता ने यह भी कहा कि उन्होंने बेटे को स्कूल से निकालने का फैसला किया था, लेकिन बोर्ड परीक्षा करीब होने के कारण ऐसा नहीं कर सके।

दिल्ली पुलिस ने मेट्रो स्टेशन के CCTV फुटेज, छात्र के बैग, किताबों और सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है। पुलिस की जांच टीम ने शिक्षकों, स्कूल प्रबंधन और छात्र के सहपाठियों से पूछताछ शुरू कर दी है। राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 से छात्र ने छलांग लगाई, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत अधिकारियों को सूचना दी। अब तक स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। शिक्षा विभाग भी इस घटना को अत्यंत गंभीर मानते हुए अलग से कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।

मृतक छात्र के परिवार और रिश्तेदार सदमे की स्थिति में हैं। उनका कहना है कि बच्चा लंबे समय से तनाव में था और स्कूल में होने वाली लगातार डांट, अपमान और धमकियों ने उसकी मानसिक स्थिति खराब कर दी थी। परिवार ने दोषी शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही स्कूल में मनोवैज्ञानिक/काउंसलर की कमी, बच्चों की शिकायतों को नजरअंदाज करने और अभिभावकों की बात न सुनने जैसी बड़ी खामियों को तुरंत दूर करने की मांग भी की गई है। मामले ने स्कूलों में विद्यार्थियों की मानसिक सुरक्षा और संवेदनशीलता को लेकर गंभीर बहस छेड़ दी है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।