National News (10 October 2025): संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDS II), 2025 के परिणाम की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा 14 सितंबर 2025 को आयोजित की गई थी। आयोग द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार कुल 9085 अभ्यर्थियों ने रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड (SSB) साक्षात्कार के लिए अर्हता प्राप्त की है।
इन सफल उम्मीदवारों को रक्षा सेवाओं के विभिन्न प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु चुना गया है, जिनमें शामिल हैं
(i) भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), देहरादून में जुलाई 2026 से प्रारंभ होने वाला 161वां (डीई) पाठ्यक्रम,
(ii) भारतीय नौसेना अकादमी (INA), एझिमाला, केरल में जुलाई 2026 से शुरू होने वाला पाठ्यक्रम,
(iii) वायु सेना अकादमी (AFA), हैदराबाद में जुलाई 2026 से प्रारंभ होने वाला (प्री-फ्लाइंग) प्रशिक्षण पाठ्यक्रम [220 एफ(पी)],
(iv) अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA), चेन्नई (मद्रास) में अक्टूबर 2026 से शुरू होने वाला 124वां एसएससी (पुरुष) (एनटी) (यूपीएससी) पाठ्यक्रम, और
(v) एसएससी महिला (एनटी) (यूपीएससी) पाठ्यक्रम, जो अक्टूबर 2026 में आरंभ होगा।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम (provisional) है। परीक्षा की शर्तों के अनुसार उम्मीदवारों को आयु, शैक्षिक योग्यता, और एनसीसी (सी) प्रमाणपत्र सहित सभी मूल दस्तावेज निर्धारित तिथियों तक संबंधित रक्षा मंत्रालय के कार्यालयों में जमा कराने होंगे। इनमें शामिल हैं
सेना (IMA/OTA) के लिए: आरटीजी (ए) निदेशालय, आरके पुरम, नई दिल्ली-110066
नौसेना के लिए: डीएमपीआर (ओआई एंड आर अनुभाग), सेना भवन, नई दिल्ली-110011
वायु सेना के लिए: कार्मिक निदेशालय (ऑफर्स), कस्तूरबा गांधी मार्ग, नई दिल्ली-110001
दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथियाँ क्रमशः IMA और INA के लिए 1 जुलाई 2026, AFA के लिए 13 मई 2026, और OTA पाठ्यक्रम के लिए 1 अक्टूबर 2026 निर्धारित की गई हैं। उम्मीदवारों को संघ लोक सेवा आयोग को कोई भी मूल प्रमाणपत्र नहीं भेजना है।
जिन अभ्यर्थियों ने सेना (IMA/OTA) को अपनी पहली पसंद के रूप में चुना है, उन्हें www.joinindianarmy.nic.in पर पंजीकरण करना अनिवार्य है ताकि उन्हें SSB साक्षात्कार की कॉल लेटर प्राप्त हो सके। पहले से पंजीकृत उम्मीदवारों को दोबारा पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है। पते में परिवर्तन होने की स्थिति में उम्मीदवारों को संबंधित सेवा मुख्यालय को तुरंत सूचित करना होगा।
परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी या स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग के सुविधा केंद्र से कार्यदिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक टेलीफोन नंबर 011-23385271, 011-23381125, 011-23098591, और 011-23098543 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त,
आर्मी उम्मीदवार: 011-26175473 या Joinindianarmy.nic.in
नेवी उम्मीदवार: 011-23010097 / ईमेल officer-navy@nic.in या Joinindiannavy.gov.in
एयर फोर्स उम्मीदवार: 011-23010231 (एक्सटेंशन 7645/7646/7610) या careerindianairforce.cdac.in पर संपर्क करें।
आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर भी परिणाम उपलब्ध हैं। ओटीए पाठ्यक्रम के अंतिम परिणाम घोषित होने के 15 दिनों के भीतर उम्मीदवारों के अंक-पत्र आयोग की वेबसाइट पर 30 दिनों तक उपलब्ध रहेंगे।
यह परीक्षा उन युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है जो भारतीय सेना, नौसेना या वायु सेना में करियर बनाना चाहते हैं। UPSC द्वारा घोषित यह परिणाम देश के हजारों युवाओं के सपनों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।