New Delhi News (08 October 2025): राजस्थान के जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर मंगलवार देर रात हुए एक भीषण हादसे ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। एलपीजी सिलेंडर से भरे एक ट्रक और टैंकर की जोरदार टक्कर के बाद भीषण आग लग गई, जिससे ट्रक में रखे करीब 200 सिलेंडर एक-एक कर फटने लगे। धमाकों की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई और आग के गुबार पांच किलोमीटर तक दिखाई दिए। इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसा रात करीब सवा दस बजे हुआ, जब अधिकांश लोग अपने घरों में थे, लेकिन धमाकों ने पूरे इलाके को हिला दिया।
RTO चेकिंग से बचने के चक्कर में हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे की असली वजह आरटीओ की चेकिंग बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, जयपुर-अजमेर हाईवे पर उस समय आरटीओ की टीम वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान चेकिंग से बचने के लिए टैंकर चालक ने वाहन को अचानक ढाबे की तरफ मोड़ दिया। तेज रफ्तार और नियंत्रण खोने के कारण टैंकर सीधे एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक में जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक में आग लग गई और देखते ही देखते सिलेंडरों में विस्फोट शुरू हो गए। हादसे के तुरंत बाद दोनों वाहनों के चालक और क्लीनर मौके से लापता हो गए, जिनकी तलाश जारी है।
दो घंटे तक फटते रहे सिलेंडर
टक्कर के बाद लगी आग इतनी भयावह थी कि करीब दो घंटे तक सिलेंडर लगातार फटते रहे। हर धमाके के साथ आग के गोले हवा में उड़ते दिखाई दिए। आसपास के लोग मदद के लिए आगे तो बढ़े, लेकिन बढ़ती लपटों के कारण कोई नजदीक नहीं जा सका। बचाव कार्य में पुलिस और दमकल विभाग को दो से ढाई घंटे का समय लगा। इस बीच हाईवे के दोनों ओर वाहनों की कई किलोमीटर लंबी कतार लग गई। अधिकारियों ने सुरक्षा के मद्देनजर तुरंत यातायात रोक दिया और मार्ग को डायवर्ट कर दिया।
दमकल की दर्जनों गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग
घटना की सूचना मिलते ही जयपुर और अजमेर से दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब 25 दमकलों ने लगातार दो घंटे तक आग बुझाने के प्रयास किए। सिलेंडर फटने से कई जगहों पर धातु के टुकड़े और गैस रिसाव का खतरा बना रहा। सीएमएचओ जयपुर-I रवि शेखावत ने बताया कि घायल चालकों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत पर निगरानी रखी जा रही है। हादसे के बाद ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया, यहां तक कि उसका लोहे का ढांचा भी पिघल गया।
मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, उपमुख्यमंत्री तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्यों की निगरानी की। उन्होंने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है और हादसे के कारणों की गहराई से जांच की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। प्रशासन ने मृतक के परिजनों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
हादसे के बाद का दृश्य रहा भयावह
आग पर काबू पाने के बाद जो दृश्य सामने आया, वह दिल दहला देने वाला था। ट्रक का ढांचा पूरी तरह पिघल चुका था, सड़क पर जगह-जगह सिलेंडरों के अवशेष बिखरे पड़े थे। कई सिलेंडर हवा में उछलकर सैकड़ों मीटर दूर जाकर गिरे थे। आसपास के इलाकों में धुएं और जलते धातु की गंध फैली हुई थी। पुलिस ने क्षेत्र को सील कर दिया है और ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों से संचालित किया जा रहा है। इस हादसे ने एक बार फिर सुरक्षा मानकों और हाईवे पर की जाने वाली आरटीओ चेकिंग की प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।