राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर जोरदार प्रहार, CEC ज्ञानेश कुमार पर खोला सवालों का पिटारा!

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (18/09/2025): कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को इंदिरा भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में चुनाव आयोग और मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह कोई साधारण मामला नहीं है बल्कि लोकतंत्र (Democracy) को कमजोर करने की सुनियोजित साजिश है। राहुल गांधी ने तीखे शब्दों में कहा, “ये हाइड्रोजन बॉम्ब नहीं है, उसपर काम चल रहा है। यह वोट चोरी का एक और उदाहरण है। पहले हमने दिखाया कि वोट एड (Vote Addition) कैसे होते थे, और अब यह साबित हो चुका है कि व्यवस्थित तरीके से वोट डिलीट (Voter Deletion) किए जा रहे हैं।”

राहुल ने आरोप लगाया कि कॉल सेंटर और सॉफ्टवेयर (Software) के ज़रिए कांग्रेस समर्थक वोटरों को टारगेट कर हटाने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि “ज्ञानेश कुमार, जो कि भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के प्रमुख हैं, वोट चोरों को बचाने का काम कर रहे हैं। संयोग से कर्नाटक में उनकी चोरी पकड़ में आ गई, लेकिन असल में यह सिलसिला देशभर में चुनाव दर चुनाव जारी है।”

उन्होंने कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 का ज़िक्र करते हुए बताया कि अलंद (Aland) क्षेत्र में “किसी ने” 6018 वोटरों को डिलीट करने का प्रयास किया था। यह ऑपरेशन संयोगवश पकड़ में आ गया। राहुल गांधी ने कहा कि एक संगठित नेटवर्क चुनावों को प्रभावित करने के लिए बनाया गया है। इसके तहत ऑनलाइन EC फॉर्म्स को ऑटोमेटिक तरीके से भरा गया, बाहरी राज्यों के मोबाइल नंबरों का उपयोग हुआ और खासतौर पर कांग्रेस के मज़बूत बूथों (Congress Strongholds) को निशाना बनाया गया।

उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि अलंद की 63 वर्षीय महिला गोदाबाई के नाम से फर्जी लॉगिन बनाया गया और उनके 12 पड़ोसियों के वोट डिलीट कर दिए गए। सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, “ये मोबाइल नंबर अलग-अलग राज्यों से कैसे इस्तेमाल हुए और इन्हें ऑपरेट किसने किया?” इसी तरह सुर्याकांत नामक व्यक्ति की पहचान का इस्तेमाल कर 14 मिनट के भीतर 12 वोटरों को हटाने की कोशिश हुई, जबकि उन्हें इसकी कोई जानकारी तक नहीं थी।

राहुल गांधी ने कहा, “नागराज नाम के शख्स से जुड़ा एक केस बताता है कि 38 सेकंड में दो फॉर्म भरे गए। इंसानी तौर पर यह असंभव है। इसका मतलब साफ है कि एक ऑटोमेटेड प्रोग्राम चल रहा था, जो हर बूथ में पहले सीरियल नंबर वाले वोटर को अप्लीकेंट बनाता था।”

कांग्रेस नेता ने यह भी दावा किया कि वोट डिलीशन का निशाना केवल उन्हीं इलाकों को बनाया गया जहां कांग्रेस की पकड़ मजबूत थी। उन्होंने बताया कि 2018 में जिन 10 बूथों पर कांग्रेस की मज़बूत स्थिति थी, उन्हीं बूथों में सबसे ज्यादा डिलीशन दर्ज हुईं। राहुल ने कहा, “ये कोई इत्तेफाक नहीं है, बल्कि पूरी तरह योजनाबद्ध साजिश है।”

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कर्नाटक CID की जांच का हवाला भी दिया। उन्होंने कहा कि मार्च 2023 में FIR दर्ज की गई थी और इसके बाद पिछले 18 महीनों में CID ने चुनाव आयोग को 18 पत्र लिखकर जानकारी मांगी। लेकिन चुनाव आयोग ने केवल आंशिक जानकारी दी और बाकी विवरण साझा करने से इनकार कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि जनवरी 2024 से अब तक चुनाव आयोग ने जांच को जानबूझकर अटका रखा है। “जब CID बार-बार सबूत मांग रही है, तो चुनाव आयोग क्यों चुप है? आख़िर किसे बचाया जा रहा है?” राहुल ने सवाल किया।

उन्होंने यह भी कहा कि “यह कोई isolated case नहीं है, बल्कि यही पैटर्न देशभर में लागू किया गया है। वोट चोर (Vote Thieves) चुनाव दर चुनाव कांग्रेस वोटरों को टारगेट कर रहे हैं और CEC ज्ञानेश कुमार उन्हें बचाने में लगे हुए हैं।”

कांग्रेस की मांग है कि चुनाव आयोग तत्काल सभी सबूत और डेटा कर्नाटक CID को सौंपे और इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो। राहुल गांधी ने चेतावनी दी कि अगर लोकतंत्र में जनता का वोट ही सुरक्षित नहीं रहेगा तो चुनावों का पूरा मकसद खत्म हो जाएगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।