Lucknow News (08/09/2025): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘विकसित यूपी @2047’ का विजन दस्तावेज़ प्रस्तुत करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि आने वाले 22 वर्षों में उत्तर प्रदेश का विकास ‘शिक्षित बचपन और स्वस्थ परिवार’ की मजबूत नींव पर होगा। उन्होंने कहा कि लक्ष्य केवल 6 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग तक शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं पहुँचाना है।
स्वास्थ्य क्षेत्र में 2047 तक हर घर को मेडिकल इंश्योरेंस कवरेज देने का संकल्प लिया गया है। दो नए एम्स, तीन फार्मा पार्क और दो मेडिकल डिवाइस पार्क प्रदेश में स्थापित किए जाएंगे। मातृ और शिशु मृत्यु दर को एसडीजी मानकों तक लाने और स्वास्थ्य कार्यबल की घनत्व 40 प्रति हजार तक बढ़ाने का रोडमैप भी तय किया गया है।
शिक्षा को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि डिजिटल क्लासरूम, एडटेक और ई-लर्निंग से बच्चों के भविष्य को नई दिशा दी जाएगी। फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी को मजबूत करने के साथ शिक्षकों के प्रशिक्षण और रिसर्च पर विशेष बल दिया जाएगा। युवाओं को स्किलिंग और ड्यूल एजुकेशन सिस्टम के माध्यम से उद्योग 4.0 की जरूरतों के अनुरूप तैयार किया जाएगा।
सीएम योगी ने याद दिलाया कि 2017 से पहले शिक्षा और स्वास्थ्य की हालत बदहाल थी, लेकिन बीते साढ़े आठ सालों में स्कूल चलो अभियान, ऑपरेशन कायाकल्प और जनऔषधि जैसी पहलों ने बड़ा बदलाव लाया है। आरटीई के तहत बच्चों की संख्या 22 हजार से बढ़कर 4.3 लाख तक पहुँची, जबकि स्वास्थ्य सेवाओं का नेटवर्क भी लगातार मजबूत हुआ है।
2047 तक प्रदेश की जीएसडीपी को 6 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए 2025 में 353 बिलियन डॉलर से शुरुआत कर 2030 तक 1 ट्रिलियन डॉलर और 2047 तक 6 ट्रिलियन डॉलर तक पहुँचाने का रोडमैप तय किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि “विकसित यूपी @2047” केवल एक सपना नहीं, बल्कि ठोस नीतियों और संकल्पों पर आधारित भविष्य की दिशा है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।