उपराष्ट्रपति चुनाव: मोदी और नड्डा तय करेंगे एनडीए उम्मीदवार

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (12/08/2025): आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने अपने उम्मीदवार के चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा मंगलवार को इस पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार का नाम तय करेंगे। यह फैसला गुरुवार को नई दिल्ली में हुई एनडीए नेताओं की उच्चस्तरीय बैठक के बाद लिया गया, जिसमें प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष को औपचारिक रूप से अधिकृत करने का प्रस्ताव पारित किया गया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि चुना गया उम्मीदवार एनडीए के सभी घटक दलों की सहमति और समर्थन से मैदान में उतरेगा। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान, टीडीपी के लवू कृष्ण देवरायलु और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के रामदास अठावले जैसे वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।

शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पहले ही भाजपा के उम्मीदवार को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा कर दी है। एनडीए अपने उम्मीदवार का आधिकारिक ऐलान मंगलवार को करने की संभावना जता रहा है, जो नामांकन की 21 अगस्त की अंतिम तिथि से पहले होगा। इस बार उपराष्ट्रपति का चुनाव मौजूदा पदाधिकारी जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों से समय से पहले इस्तीफे के चलते हो रहा है।

धनखड़ के इस्तीफे के पीछे सरकार और उनके बीच मतभेद की अटकलें भी राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान 9 सितंबर को होगा और चुनाव लोकसभा व राज्यसभा के सदस्यों से मिलकर बने निर्वाचक मंडल द्वारा कराया जाएगा। संसद में एनडीए के पास स्पष्ट बहुमत होने से उनके उम्मीदवार की जीत लगभग तय मानी जा रही है।

राजनीतिक दृष्टि से यह पद बेहद अहम है, क्योंकि भारत का उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति भी होता है। वहीं, विपक्षी दल भी इस चुनाव को लेकर सक्रिय हो गए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे विभिन्न विपक्षी दलों से संपर्क कर संयुक्त उम्मीदवार उतारने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि एक मजबूत राजनीतिक संदेश दिया जा सके।

हालांकि विपक्ष की ओर से अभी तक किसी नाम की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। सूत्रों का कहना है कि इंडिया गठबंधन बीजेपी के उम्मीदवार की घोषणा का इंतजार कर रहा है, ताकि उसके बाद रणनीतिक रूप से अपना प्रत्याशी तय किया जा सके। यह मुकाबला एनडीए के संख्याबल के कारण एकतरफा दिख रहा है, लेकिन विपक्ष इसे राजनीतिक प्रभाव के लिए पूरी ताकत से लड़ने की तैयारी कर रहा है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।