भारी बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा लगातार दूसरे दिन भी स्थगित, 2.47 लाख श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन
टेन न्यूज़ नेटवर्क
Jammu Kashmir (17/07/2025): जम्मू-कश्मीर में जारी भारी बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा 2025 को गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी स्थगित कर दिया गया है। प्रशासन ने बालटाल और पहलगाम दोनों ही आधार शिविरों से तीर्थयात्रियों की आगे की यात्रा पर रोक लगा दी है। यह निर्णय तीर्थ मार्गों की सुरक्षा और श्रद्धालुओं की जान की रक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। प्रशासन का कहना है कि मौसम में सुधार होने तक यात्रा को रोकना ही एकमात्र सुरक्षित विकल्प है।
कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी (Vijay Kumar Bidhudi) ने बताया कि लगातार हो रही बारिश की वजह से तीर्थ मार्ग पर कई जगहों पर मरम्मत और रखरखाव कार्य रुक गए हैं। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और ऐसे में खराब मौसम में पवित्र गुफा की ओर यात्रा करना अत्यंत जोखिम भरा हो सकता है। इसीलिए गुरुवार को किसी भी श्रद्धालु को बालटाल या पहलगाम से आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई है।
हालांकि, अधिकारियों ने यह भी बताया कि बालटाल शिविर से नीचे की ओर लौटने की अनुमति दी जा रही है, बशर्ते पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात हो। पंचतरणी शिविर में रुके हुए श्रद्धालुओं को भी BRO और पर्वतीय बचाव दलों की निगरानी में बालटाल की ओर वापस भेजा जा रहा है। उम्मीद जताई गई है कि मौसम में सुधार होने पर शुक्रवार से यात्रा फिर से बहाल की जा सकती है। प्रशासन लगातार मौसम विभाग और सुरक्षा एजेंसियों से समन्वय बनाए हुए है।
श्री अमरनाथजी यात्रा 2025 के दौरान अब तक 2.47 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। यह आंकड़ा अब तक के सबसे ज्यादा दर्शनार्थियों में से एक है। राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (DIPR) ने जानकारी दी है कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए टीमें तैनात हैं।
इस बीच, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omer Abdullah) ने भी अमरनाथ यात्रा को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस वर्ष तीर्थयात्रियों की संख्या तीन लाख को पार कर जाएगी। उन्होंने अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की चर्चा करते हुए कहा कि उस घटना के बाद श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर कई शंकाएं थीं, लेकिन जनता के विश्वास और सुरक्षा बलों के प्रयासों के चलते अब तक ढाई लाख से अधिक श्रद्धालु आ चुके हैं।
गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा दक्षिण कश्मीर के 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा मंदिर तक पहुंचने की एक वार्षिक धार्मिक यात्रा है। इस बार यह यात्रा 3 जुलाई को शुरू हुई है और 9 अगस्त तक चलेगी। 38 दिवसीय इस यात्रा में लाखों श्रद्धालु देशभर से शामिल होते हैं। मौसम और सुरक्षा से जुड़े जोखिमों के बीच प्रशासन श्रद्धालुओं की हरसंभव सहायता और सुरक्षा सुनिश्चित करने में जुटा है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।