तीर्थ से लौटते वक्त दिल्ली के तीन युवकों की बाइक हादसे में मौत

टेन न्यूज नेटवर्क

Gaziabad News (16/07/2025): दिल्ली के तीन युवक जो हरिद्वार (Haridwar) से कांवड़ लाने की बात कहकर निकले थे, मंगलवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (DME) पर एक दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे में तीनों की जान चली गई। गाज़ियाबाद पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि वे केदारनाथ (Kedarnath) से लौट रहे थे। हादसा नोएडा सेक्टर-62 क्षेत्र में उस समय हुआ जब उनकी तेज रफ्तार बाइक एक पोल से जा टकराई।

तीनों युवकों की पहचान जीवन मीणा (24), सुमित सिंह (25) और राजकुमार (23) के रूप में हुई है। ये तीनों दक्षिण दिल्ली (South Delhi) के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार, बाइक जीवन का दोस्त सुमित चला रहा था। दुर्घटना में जीवन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल सुमित और राजकुमार को गाजियाबाद (Ghaziabad) के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

केदारनाथ से लौटते समय हुआ हादसा

परिवार को युवकों ने बताया था कि वे हरिद्वार से कांवड़ लाने जा रहे हैं, लेकिन पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि वे केदारनाथ तक गए थे और वहां से लौट रहे थे। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि बाइक आखिरकार कौन चला रहा था। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त तीनों ने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ था।

बाइक DME पर प्रतिबंध के बावजूद चलाई

एडीसीपी ट्रैफिक (ADCP Traffic) गाजियाबाद सच्चिदानंद ने बताया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दोपहिया वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित (Two Wheelers Restricted) है, फिर भी कई बाइक सवार परतापुर जैसे स्थानों से अंदर आ जाते हैं। हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों (CCTV Camera) की जांच शुरू कर दी है।

कांवड़ यात्रा के दौरान बढ़ी सतर्कता

कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए भारी वाहनों को पहले ही ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (Eastern Peripheral Expressway) की ओर डायवर्ट किया गया है। बावजूद इसके बाइक सवारों की मनमानी लगातार चिंता का विषय बनी हुई है। पुलिस ने DME के कई प्वाइंट्स पर सुरक्षा बढ़ा दी है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मृतक जीवन मीणा दक्षिण दिल्ली के आया नगर का रहने वाला था। उसके पिता प्रेम मीणा दिल्ली में एक कॉन्ट्रैक्टर (Contractor) हैं और हाल ही में पैरालिसिस (Paralysis) का शिकार हुए थे। बेटे की मौत की खबर ने पहले से ही पीड़ित परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

DME पर लगातार हो रहे हादसे

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा। वर्ष 2024 में अब तक 19 लोगों की जान जा चुकी है, हालांकि यह आंकड़ा पिछले वर्षों के मुकाबले थोड़ा कम है। 2022 में यहां 51 और 2023 में 38 मौतें हुई थीं। एक्सप्रेसवे का कुछ हिस्सा नोएडा के थाना सेक्टर-58 क्षेत्र में आता है, लेकिन ट्रैफिक की जिम्मेदारी गाजियाबाद पुलिस संभालती है।

इस हादसे ने एक बार फिर DME पर सुरक्षा और नियमों के पालन को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। बाइक पर प्रतिबंध के बावजूद दोपहिया वाहनों का इस एक्सप्रेसवे पर आना, हेलमेट (Helmet) न पहनना और तेज रफ्तार से बाइक चलाना—इन सभी कारणों ने तीन जिंदगियों को निगल लिया।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।