शामली में आयोजित होने वाले “शिक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक

टेन न्यूज नेटवर्क

शामली (05 जुलाई 2025): शिक्षा के क्षेत्र में एक नया आयाम जोड़ने की दिशा में रविवार, 3 अगस्त को जिला शामली में “शिक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन सहारनपुर रोड स्थित मेपल्स अकैडमी में किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुकेश संगल ने की। बैठक में जिले के प्रमुख शिक्षाविदों, संगठनों और शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम के संयोजक की जिम्मेदारी प्रदीप कुमार को सौंपी गई है, जो कि ऊ.प्र.मा. शिक्षक संघ शामली के जिलाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के महामंत्री हैं। इसके अतिरिक्त 10 सह-संयोजकों का चयन भी सर्वसम्मति से किया गया, जो विभिन्न शिक्षण संस्थानों और संगठनों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

राजकीय संस्थानों से डॉ. पुनीत कुमार (प्रधानाचार्य, राजकीय इंटर कॉलेज बलवा गुजरान), सहायता प्राप्त संस्थानों से प्रवीण कुमार (प्रधानाचार्य, राष्ट्रीय शिक्षा सदन, झिझना) और नीरज बेनीवाल (महामंत्री, ऊ.प्र.मा. शिक्षक संघ, शामली), सीबीएसई से मुकेश संगल (प्रबंधक, मेपल्स अकैडमी), वित्तविहीन संस्थानों से फूल कुमार (शारीरिक शिक्षक, सत्यनारायण इंटर कॉलेज), जूनियर से योगेश राठी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ), बेसिक शिक्षा से रोहित राणा (मंडल अध्यक्ष, भा.कि.यू., शिक्षक प्रकोष्ठ), और महिला प्रतिनिधित्व में पूनम तोमर (जिला अध्यक्ष, महिला शिक्षक संघ, शामली) का नाम शामिल किया गया। विद्यार्थियों की ओर से छात्र नेता मनीष कालखण्डे को भी प्रतिनिधित्व मिला है।

कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी के रूप में कंवरपाल को दायित्व सौंपा गया। सभी पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सामूहिक संकल्प लिया।

बैठक के समापन पर आयोजकों ने आशा व्यक्त की कि यह कार्यक्रम न केवल शामली बल्कि लखनऊ और दिल्ली जैसे सत्ता केंद्रों में भी शिक्षा के मुद्दों को नई ऊर्जा और दिशा देगा। अंत में बैठक के सफल आयोजन के लिए सभी सहभागियों का आभार प्रकट किया गया।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।