नोएडा में खुला Eshaka Studio: फैशनप्रेमियों के लिए नया ट्रेंडी ठिकाना

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नोएडा, (03 जुलाई 2025): अगर आप ट्रेंडी और एलिगेंट फैशन के दीवाने हैं, तो अब आपको दिल्ली जाने की जरूरत नहीं। नोएडा के सेक्टर-44 में खुला है Eshaka Studio – एक ऐसा फैशन स्पेस जहां एक ही छत के नीचे महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए तैयार कपड़े, कस्टम डिजाइन, ज्वेलरी, फुटवियर और फैशन एक्सेसरीज़ मौजूद हैं। इस स्टूडियो की शुरुआत की है मां-बेटी की जोड़ी – ईशिता बंसल और युविका बंसल ने, जिनका सपना था कि एक ऐसा फैशन ब्रांड बने जो हर स्टाइल को अपनाए और हर ग्राहक की जरूरत को समझे।

ईशिता बंसल ने बताया कि उनकी फैशन में बचपन से ही गहरी रुचि रही है। पहले वह अपने परिवार और मित्रों के लिए डिजाइन करती थीं, फिर करीब 9 साल पहले उन्होंने क्लब के माध्यम से फैशन एग्जीबिशन शुरू की, जिसे लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। इसी आत्मविश्वास के साथ उन्होंने 25 जून 2025 को Eshaka Studio की नींव रखी। स्टूडियो का नाम भी उनके नाम ‘इशिता’ से प्रेरित होकर रखा गया है।

वहीं युविका बंसल, जो एक पेशेवर कथक डांसर हैं, अपनी मां की फैशन जर्नी से प्रेरित होकर इस ब्रांड की को-फाउंडर बनीं। उन्होंने तय किया कि वे अपनी कला और क्रिएटिविटी को फैशन में ढालकर इस ब्रांड को एक नई दिशा देंगी।

Eshaka Studio में महिलाओं के लिए कुर्तियां, को-ऑर्ड सेट्स, साड़ियां, लहंगे, सूट्स, शॉर्ट ड्रेसेज़ और क्रोशेट पीस जैसे ट्रेंडी विकल्प मौजूद हैं। वहीं पुरुषों के लिए कुर्ते, शर्ट, वास्कट और ब्लेज़र का खास कलेक्शन है। साथ ही यहां ज्वेलरी, फुटवियर और हैंडबैग्स जैसी फैशन एक्सेसरीज़ भी मिलती हैं।

यह स्टूडियो तीन कैटेगरी में काम करता है:

1. Ready to Wear – पहले से डिज़ाइन किए गए आउटफिट्स, जो तुरंत पहनने के लिए तैयार हैं।

2. Custom Made – अपने मनपसंद रंग, कट और स्लीव स्टाइल के अनुसार आउटफिट को पर्सनलाइज़ करें।

3. Bespoke Fashion – एक कंसल्टेशन-आधारित प्रोसेस जिसमें ग्राहक अपनी पसंद का फैब्रिक और डिज़ाइन आइडिया लाकर एक एक्सक्लूसिव आउटफिट बनवा सकते हैं।

ईशिता बंसल के मुताबिक, Eshaka Studio में क्वालिटी के साथ कभी समझौता नहीं किया जाता और कीमतें ग्राहकों के बजट में फिट होती हैं। यहां वही डिज़ाइनर लुक मिलते हैं जो आमतौर पर बड़े ब्रांड्स में महंगे मिलते हैं, लेकिन यहाँ वे किफायती दामों में उपलब्ध हैं।

डिजिटल रूप में भी Eshaka Studio पूरी तरह सक्रिय है। इंस्टाग्राम (@eshaka.in) पर उनके लेटेस्ट कलेक्शन, फैशन रील्स और स्टाइल अपडेट्स मिलते हैं। ग्राहक सोशल मीडिया के माध्यम से उनसे संपर्क कर कस्टम ऑर्डर भी दे सकते हैं।

Eshaka Studio महज एक फैशन बुटीक नहीं, बल्कि एक विचार है – जहां हर महिला और पुरुष को अपनी खुद की स्टाइल स्टोरी गढ़ने का मौका मिलता है। यह स्टूडियो साबित करता है कि जब जुनून, मेहनत और आत्मविश्वास साथ हो, तो एक साधारण सपना भी एक बड़ा मुकाम बन सकता है।

📍स्थान: Eshaka Studio, सेक्टर-44, नोएडा
📱Instagram: @eshaka.in | @EshakaStudio

अगर आप नोएडा में हैं, तो एक बार इस फैशन डेस्टिनेशन की विज़िट जरूर करें – क्या पता आपका अगला फेवरेट लुक यहीं से शुरू हो!।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।