सऊदी से लौटे पीएम मोदी, पहलगाम आतंकी हमले पर बुलाई आपात बैठक

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (23 अप्रेल 2025): जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब से अपनी राजकीय यात्रा को बीच में छोड़ते हुए बुधवार सुबह दिल्ली लौटकर आपात बैठक बुलाई। यह बैठक पालम एयरपोर्ट पर हुई, जिसमें विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में हालात की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की गई और आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए गए।

प्रधानमंत्री मोदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर थे, लेकिन पहलगाम में हुए भीषण हमले की सूचना मिलते ही उन्होंने अपनी यात्रा बीच में ही रोक दी। पहले तय कार्यक्रम के मुताबिक उन्हें बुधवार रात लौटना था, लेकिन उन्होंने सऊदी सरकार द्वारा आयोजित रात्रिभोज को भी रद्द कर दिया और तड़के भारत लौट आए। इस कदम से साफ हुआ कि सरकार इस हमले को लेकर कितनी गंभीर है।

भारत लौटते ही प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। पीएम ने कहा कि आतंक का यह नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं हो सकता और भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई और भी मजबूती से जारी रखेगा।

इस हमले के चलते सिर्फ प्रधानमंत्री ही नहीं, बल्कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी अपनी अमेरिका और पेरू की आधिकारिक यात्रा को छोटा कर दिया और भारत लौटने का निर्णय लिया। इससे यह स्पष्ट हो गया कि सरकार इस हमले को एक बड़े सुरक्षा संकट के तौर पर देख रही है और शीर्ष नेतृत्व इसके प्रति पूरी तरह सतर्क है।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद यह हमला सबसे बड़े आतंकी हमलों में से एक माना जा रहा है। इससे पहले इस तरह की संगठित और हिंसक घटनाएं इस स्तर पर सामने नहीं आई थीं। यह हमला घाटी में शांति और विकास की कोशिशों को चुनौती देने की एक कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

हमले के विरोध में जम्मू, बारामूला, श्रीनगर, पुंछ और कुपवाड़ा समेत कई इलाकों में मोमबत्ती मार्च और प्रदर्शन हुए। जम्मू में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर हमला करने वाले आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसी तरह अखूर के खोड़ गांव सहित कई स्थानों पर लोगों ने एकजुट होकर इस नृशंस हमले के खिलाफ आवाज बुलंद की। यह जन प्रतिक्रिया देशवासियों की एकजुटता और आतंक के खिलाफ अडिग रुख को दर्शाती है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।