भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025: उद्घाटन सत्र में पीएम मोदी का ऐतिहासिक संबोधन
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (17 जनवरी 2025): नई दिल्ली के भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 जनवरी, 2025 को भारत के सबसे बड़े मोबिलिटी आयोजन, ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025’ का उद्घाटन किया। इस ऐतिहासिक आयोजन का उद्देश्य भारत के मोबिलिटी क्षेत्र में हो रहे अभूतपूर्व परिवर्तनों और नवाचारों को विश्व स्तर पर प्रस्तुत करना है। प्रधानमंत्री ने इस आयोजन में भारत के ऑटोमोबाइल उद्योग के विकास, हरित प्रौद्योगिकी, और इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को बढ़ावा देने के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।
मेक इन इंडिया से ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ तक का सफर
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि “मेक इन इंडिया” पहल के माध्यम से भारत का ऑटोमोबाइल उद्योग वैश्विक स्तर पर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने उल्लेख किया कि भारत वर्तमान में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा यात्री वाहन बाजार है और आने वाले समय में यह और तेज़ी से विकसित होगा। पिछले साल ऑटोमोबाइल क्षेत्र में 12% की वृद्धि के साथ भारत में 2.5 करोड़ वाहनों की बिक्री हुई, जो देश की बढ़ती मांग और आर्थिक प्रगति का प्रतीक है।
युवाओं और मध्यम वर्ग का योगदान
प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत की बड़ी युवा जनसंख्या और तेजी से बढ़ता मध्यम वर्ग ऑटोमोबाइल क्षेत्र के प्रमुख उपभोक्ता हैं। उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं, जो नव-मध्यम वर्ग के निर्माण का संकेत है। यह समूह अपना पहला वाहन खरीद रहा है, जो ऑटो सेक्टर की वृद्धि को और बल देगा।
हरित प्रौद्योगिकी और ईवी पर फोकस
मोदी ने कहा कि भारत हरित ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहनों, हाइड्रोजन ईंधन और जैव ईंधन के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले दशक में भारत में ईवी की बिक्री में 640 गुना वृद्धि हुई है। उन्होंने सरकार की नई पीएम ई-ड्राइव योजना का जिक्र करते हुए कहा कि यह योजना अगले पांच वर्षों में लगभग 28 लाख ईवी खरीदने में सहायता प्रदान करेगी।
इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश और तकनीकी प्रगति
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में तेज़ी से हाईवे, एक्सप्रेसवे और मल्टी-लेन सड़कों का निर्माण हो रहा है। पीएम गतिशक्ति मास्टर प्लान और नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी के तहत लॉजिस्टिक्स लागत को कम करने और मोबिलिटी क्षेत्र को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने फास्टैग और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड जैसी तकनीकों की प्रशंसा की, जिन्होंने भारत में यात्रियों के लिए सहज अनुभव सुनिश्चित किया है।
ऑटोमोबाइल क्षेत्र में रोजगार और निवेश के अवसर
प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले चार वर्षों में ऑटो सेक्टर ने 36 बिलियन डॉलर का एफडीआई आकर्षित किया है। उन्होंने पीएलआई योजना के तहत 2.25 लाख करोड़ रुपए के लाभ और 1.5 लाख से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार सृजित करने का उल्लेख किया। इसके अतिरिक्त, ऑटोमोबाइल सेक्टर के विस्तार से एमएसएमई, पर्यटन, लॉजिस्टिक्स और परिवहन क्षेत्रों में भी रोजगार के नए अवसर बन रहे हैं।
ग्लोबल वार्मिंग और सस्टेनेबल मोबिलिटी
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सौर ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहनों और उन्नत बैटरी तकनीक के माध्यम से ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का समाधान कर रहा है। पीएम सूर्यघर योजना और उन्नत रसायन सेल बैटरी योजना के जरिए हरित भविष्य को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने भारतीय युवाओं से ऊर्जा भंडारण क्षेत्र में स्टार्टअप शुरू करने का आग्रह किया।
ऑटो सेक्टर की प्रेरक हस्तियां
प्रधानमंत्री ने भारतीय ऑटोमोबाइल क्षेत्र के विकास में श्री रतन टाटा और श्री ओसामु सुजुकी के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि इन महान हस्तियों की विरासत आने वाले वर्षों में पूरे सेक्टर को प्रेरित करती रहेगी।
आयोजन की विशेषताएं
एक्सपो 17 से 22 जनवरी तक नई दिल्ली और ग्रेटर नोएडा के तीन स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है। इसमें 9 से अधिक शो, 20 सम्मेलन और प्रदर्शनी शामिल हैं। यह आयोजन उद्योग और सरकार के बीच सहयोग को प्रोत्साहित करने का एक बड़ा मंच है।
भविष्य की ओर बढ़ता भारत
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत मोबिलिटी के क्षेत्र में दुनिया का नेतृत्व करने के लिए तैयार है। उन्होंने उद्योग जगत और निवेशकों को भारत में अवसर तलाशने के लिए आमंत्रित किया और “मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड” के मंत्र के साथ अपना संबोधन समाप्त किया।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।