बीजेपी – कांग्रेस भाई-बहन की सरकार, दिल्ली में लूट का गठबंधन: केजरीवाल का हमला
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (29 जून 2025): जंतर मंतर पर आम आदमी पार्टी के “घर-रोजगार बचाओ आंदोलन” में राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र और दिल्ली की भाजपा सरकार के खिलाफ आग उगली। उन्होंने जनता के बुनियादी मुद्दों को उठाते हुए आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार सिर्फ लूट-खसोट में लगी है और दिल्ली को बर्बादी की कगार पर ला चुकी है।
“हर तरफ तबाही – फीस बढ़ी, पानी सड़ा, क्लीनिक बंद”
केजरीवाल ने कहा कि आज पूरे दिल्ली में स्कूलों की फीस बेतहाशा बढ़ा दी गई है। “पानी के लिए हाहाकार मचा है, लोगों के घरों में सड़ा हुआ पानी आ रहा है। हमारी सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक शुरू किए थे, ये लोग अब उन्हें भी बंद कर रहे हैं।”
उन्होंने दिल्ली की सड़कों और नालों की बदहाली का जिक्र करते हुए कहा, “एक बारिश आई और दिल्ली जलमग्न हो गई। सड़कें टूटी पड़ी हैं, नालों का पानी बह रहा है। साफ दिखता है कि इनसे सरकार चल ही नहीं रही है।”
“25 साल बाद आई सरकार, अब भी गाली और FIR का खेल”
केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “25 साल बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार आई, और ये काम करने के बजाय FIR और गालियों की राजनीति में लगे हैं। आज भी मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर एफआईआर हो रही है। अगर यही चलता रहा तो जनता 5 साल बाद इन्हें 50 साल तक दिल्ली की सत्ता के पास नहीं आने देगी।”
“Cong–BJP की मिलीभगत: सत्ता का खेल, जनता का शोषण”
पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और भाजपा पर मिलकर चुनाव लड़ने का आरोप लगाते हुए कहा, “पैसे से सत्ता, सत्ता से पैसा – यही मकसद है कांग्रेस और भाजपा का। ये दोनों भाई-बहन की तरह हैं, सत्ता में आते ही जनता को भूल जाते हैं।”
उन्होंने दावा किया कि दस साल की AAP सरकार में किसी भी झुग्गी को नहीं तोड़ा गया, बल्कि उन्हें सम्मान और सुविधाएं दी गईं। “आज अगर आप सब एक हो जाओ तो किसी के बाप में हिम्मत नहीं कि आपकी झुग्गी तोड़ सके,” उन्होंने कहा।
“AAP ही जनता की पार्टी है”
केजरीवाल ने अंत में कहा कि देश में केवल आम आदमी पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो गरीबों, मजदूरों और झुग्गीवासियों के लिए काम करती है। “ये दोनों पार्टियां – कांग्रेस और भाजपा – सिर्फ लूटने के लिए आती हैं। अब जनता को तय करना होगा कि उसे काम चाहिए या फिर सिर्फ नारे और FIR।”
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।