खनन क्षेत्र में क्रांति: हेक्सागन और टेक्समिन, आईआईटी (ISM) धनबाद की साझेदारी से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना

टेन न्यूज नेटवर्क

धनबाद (18 दिसंबर, 2024): डिजिटल रियलिटी समाधानों में अग्रणी कंपनी हेक्सागन ने भारत के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के टेक्नोलॉजी इनोवेशन इन एक्सप्लोरेशन एंड माइनिंग फाउंडेशन (टेक्समिन) के साथ साझेदारी कर खनन क्षेत्र में बड़े बदलाव की दिशा में कदम बढ़ाया है। इस साझेदारी की शुरुआत सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) की स्थापना से हुई, जिसका उद्घाटन पद्म भूषण डॉ. वी के सारस्वत (सदस्य, नीति आयोग, भारत सरकार) ने किया।

इस उद्घाटन समारोह में हेक्सागन इंडिया के अध्यक्ष प्रमोद कौशिक, मार्केटिंग और बिक्री उत्कृष्टता निदेशक मनोज शर्मा, आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा, उप-निदेशक और टेक्समिन फाउंडेशन के परियोजना निदेशक प्रो. धीरज कुमार, और अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हुईं।

नई तकनीकों से खनन क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा

मीडिया को संबोधित करते हुए हेक्सागन इंडिया के अध्यक्ष प्रमोद कौशिक ने कहा, “यह साझेदारी खनन क्षेत्र में एआई, आईओटी और भू-स्थानिक विश्लेषण जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग कर बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारा उद्देश्य खनन क्षेत्र में मौजूदा चुनौतियों को दूर कर भारत को टिकाऊ और प्रौद्योगिकी-आधारित खनन समाधानों का वैश्विक केंद्र बनाना है।”

टेक्समिन के परियोजना निदेशक प्रो. धीरज कुमार ने इसे खनन 4.0 के युग की नींव बताते हुए कहा, “आज के दौर में एआई, आईओटी और बड़े डेटा एनालिटिक्स के बिना उद्योगों का भविष्य अधूरा है। यह साझेदारी न केवल दक्षता और सुरक्षा को बढ़ाएगी बल्कि खनन क्षेत्र में स्थिरता और नवाचार को भी नए आयाम प्रदान करेगी।”

युवाओं और शोधकर्ताओं के लिए सुनहरा अवसर

हेक्सागन इंडिया के मार्केटिंग और बिक्री निदेशक मनोज शर्मा ने कहा, “यह पहल खनन उद्योग के पेशेवरों, शोधकर्ताओं और छात्रों के लिए अत्याधुनिक तकनीकों के साथ काम करने और इस क्षेत्र में नेतृत्व करने के अवसर प्रदान करेगी। हमारा उद्देश्य खनन की पूरी मूल्य श्रृंखला में परिचालन दक्षता और स्थिरता बढ़ाना है।”

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस: खनन के भविष्य की दिशा में कदम

इस साझेदारी के तहत स्थापित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खनन क्षेत्र में एआई, आईओटी, ड्रोन, रोबोटिक्स और सैटेलाइट इमेजरी जैसी साइबर-भौतिक प्रणालियों का उपयोग करेगा। यह केंद्र खनिज अन्वेषण और खनन में क्रांति लाने के लिए तकनीकी नवाचारों का केंद्र बनेगा।

हेक्सागन और टेक्समिन की भूमिकाएं

हेक्सागन: सेंसर, सॉफ्टवेयर और स्वायत्त प्रौद्योगिकियों के माध्यम से डिजिटल समाधानों में दक्षता और सुरक्षा को बढ़ावा देने पर केंद्रित।

टेक्समिन: खनन और अन्वेषण में व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य समाधान विकसित करने के लिए भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा स्थापित एक अग्रणी फाउंडेशन।

उद्योग और समाज पर प्रभाव

यह सहयोग खनन क्षेत्र में तकनीकी उन्नति के साथ-साथ दक्षता, सुरक्षा और स्थिरता को पहले से बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। अगर यह प्रयास सफल रहा, तो भारत खनन तकनीक के क्षेत्र में वैश्विक अग्रणी बनकर उभरेगा।

हेक्सागन और टेक्समिन की इस साझेदारी से खनन क्षेत्र में क्रांति आने की उम्मीद है, जो उद्योग, शोध और शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाएगी।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।