दिल्लीवासियों को गुमराह नहीं कर सकते केजरीवाल: प्रवीण शंकर कपूर, बीजेपी प्रवक्ता
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (30 नवम्बर 2024): दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल के बुराड़ी में दिए गए हालिया भाषण पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कपूर ने कहा कि केजरीवाल चाहे जितनी भी कोशिशें करें, अब दिल्ली के लोग को गुमराह नहीं कर सकते।
कपूर ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि बिजली वितरण कंपनियों के बिलों के माध्यम से उपभोक्ताओं को लूटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीपीएसी (Power Purchase Adjustment Cost), पेंशन अधिभार, और एमआईडी (Maintenance and Infrastructure Development) जैसे शुल्कों के जरिए दिल्लीवासियों पर अत्यधिक बोझ डाला जा रहा है। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली में 200 यूनिट से अधिक बिजली का उपयोग करने वाले आवासीय और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को देश के अन्य हिस्सों के मुकाबले सबसे अधिक बिजली शुल्क चुकाना पड़ता है। व्यापारी वर्ग को 13 से 18 रुपये प्रति यूनिट बिजली खरीदनी पड़ रही है, जो कि बेहद महंगा है।
इसके अलावा, कपूर ने बस मार्शल के मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2023 में केजरीवाल ने बस मार्शल को बर्खास्त कर दिया था और उपराज्यपाल के निर्देश के बावजूद उनकी सरकार उन्हें नियमित रोजगार देने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है।
भाजपा प्रवक्ता ने यह भी आरोप लगाया कि केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार महिलाओं के कल्याण के मुद्दे में भी विफल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपनी सभी शासित राज्यों में ‘लड़ली बेटी योजना’ के तहत महिलाओं को लाभ दिया है, जबकि केजरीवाल ने पंजाब में महिला वजीफा योजना की शुरुआत की थी, लेकिन पहले महीने के बाद ही इसे रोक दिया।
कपूर ने कहा कि दिल्लीवासी अब अरविंद केजरीवाल पर कभी भरोसा नहीं करेंगे और उनका मुखर विरोध जारी रहेगा।।
टिप्पणियाँ बंद हैं।